लखनऊ, सितम्बर 1 -- फोटो- -जहां से अभियान शुरू हुआ वहां भी बिना हेल्मेट दिया गया पेट्रोल -फैजाबाद रोड सहित अन्य स्थानों पर भी अभियान का असर नहीं लखनऊ। प्रमुख संवाददाता दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग ने सोमवार से पेट्रोल पंपों पर नो हेल्मेट नो फ्यूल अभियान शुरू किया। लेकिन, कुछ ही देर में पेट्रोल पंप कर्मचारी इस अभियान को भूल गए और बेधड़क बिना हेल्मेट वालों को भी पेट्रोल दिया। कुछ ही घंटों बाद अभियान फुस्स हो गया। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर यह अभियान परिवहन विभाग ने 1090 स्थित पेट्रोल पंप से सुबह 10:00 बजे शुरू किया। अभियान का नेतृत्व आरटीओ प्रवर्तन प्रभात पांडेय ने किया। इस दौरान बिना हेल्मेट पहने आए दो पहिया वाहन चालकों को सुरक्षा को लेकर हेल्मेट की उपयोगिता के बारे में बताया। हेल्मेट पहनन...