अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नो हेल्मेट नो फ्यूल के नियम का अनुपालन कराने के लिए पांचवे दिन शुक्रवार को ग्रीमीण क्षेत्रों में टीम ने निरीक्षण अभियान चलाया। टीम में जिलापूर्ति अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, यातायात निरीक्षक, यात्री मालकर अधिकारी शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान पेट्रोल पंपों पर जो भी मोटर साइकिल चालक बिना हेल्मेट के वाहन चलाते पाये गए ऐसे 20 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें एआरटीओ द्वारा आठ, यातायात निरीक्षक द्वारा सात तथा यात्रीकर अधिकारी द्वारा पांच वाहनों का चालान किया गया। चेकिंग अभियान में अब तक कुल 57 वाहनों का चालान किया जा चुका है। जिलापूर्ति अधिकारी शिवाकांत पांडेय ने पेट्रोल पंप संचालकों को अवगत कराया कि पंप पर जो बैनर लगाया गया है वह छोटा है। उन्होंने बड़ा बैनर लगाने के निर्देश दिए गए। जिले ...