अयोध्या, सितम्बर 3 -- अयोध्या। प्रदेश सरकार के निर्देश पर परिवहन आयुक्त की ओर से जारी आदेश के अनुपालन में नो हेलमेट- नो फ्यूल अभियान चलाया गया। मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. आरपी सिंह एवं यात्रीकर अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में पेट्रोल पंप पर चेकिंग की गई। अभियान के तहत बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को जागरूक किया गया और बिना हलमेट वाहनों का चालान भी किया गया। अभियान के तहत बिना हेलमेट के 52 वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ ने बताया कि अभियान 30 सितंबर तक लगातार जारी रहेगा। नो हेलमेट न फ्यूल का उद्देश्य लोगों को अपनी जिंदगी बचाने के लिए हेलमेट की अनिवार्यता को लागू कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...