सहारनपुर, अगस्त 24 -- नो हेलमेट नो फ्यूल नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए पुलिस ने पेट्रोल पंप के अलावा अंबाला रोड पर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम लागू होने के बाद बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा यह नीति सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और हेलमेट पहनने की आदत को विकसित करने के लिए लागू की गई है। लेकिन पेट्रोल पंपों पर इसका खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है। इस नियमों की दो पहिया वाहन चालक जमकर अनदेखी कर रहे हैं। इन नियमों का पेट्रोल पंपों पर भी कोई खास असर नहीं पड़ रहा है। थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि हेलमेट दो पहिया चालक की सड़क दुर्घटना के समय जान बचाता है। दो पहिया चालकों को केवल पेट्रोल भरवाने के लिए ही हेलमेट पहनना तक सीमित नहीं रहना चाहिए। बल्कि...