हापुड़, सितम्बर 11 -- जिले में शासन के निर्देश पर नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है। इसका पालन कराने के लिए कई विभागों की टीम गुरूवार को पेट्रोल पंपों पर पहुंची। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेमलेट फ्यूल न दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान बिना हेमलेट दो पहिया वाहन चलाने वाले 120 वाहनों के चालान किए गए। जिले में सभी पेट्रोल पंप संचालकों को दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेमलेट के पेट्रोल नहीं देने के निर्देश दिए गए। लेकिन कई पेट्रोल पंप संचालक धडल्ले से शासन के निर्देशों की अवेहलना कर रहे है। ऐसे में गुरूवार को सीओ यातायात राहुल यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रमेश चौबे, मालकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय एवं जिला पूर्ति विभाग के अजयवीर सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान पेट्रोल पंप पर दो पहिया वाहनों को बिना ह...