नोएडा, फरवरी 25 -- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए सरकारी विभागों में भी व्यवस्था लागू की जाएगी नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की। बैठक में नो हेलमेट, नो फ्यूल की व्यवस्था को सख्ती से लागू करने, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लोगों का सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों सहित अन्य संस्थानों मे प्रवेश करने से रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने, मृत्यु दर को 50 फीसदी तक कम करने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बस, टेंपो और टैक्सी स्टैंड के निर्माण पर गंभीरता से काम करें, ताकि अवैध स्टैंड और अतिक्...