सहारनपुर, नवम्बर 5 -- बुधवार को सीओ देवबन्द अभितेष सिंह ने न हेलमेंट नो फ्यूल अभियान के तहत सीडकी स्थित वैदिक फिलिंग स्टेशन पर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेंट के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेंट वाहन चलाना न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि दुर्घटना की स्थिति में जीवन के लिए भी जोखिमपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पम्प मैनेजर व कर्मियों को बिना हेलमेंट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न देने तथा नो हेलमेट नो फ्यूल नियम का कडाई से पालन करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...