लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग का अभियान चल रहा है। प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र ने सड़क पर अभियान चलाने के अलावा पेट्रोल पम्पों पर छापामारी की। बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे वाहन चालकों को नो हेलमेट नो अभियान के तहत कार्रवाई की। इस दौरान 35 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिया कि आदेश का पालन करें और बिना हेलमेट के अगर कोई पेट्रोल लेने आ रहा है तो उसको पेट्रोल बिलकुल न दिया जाए। इस कार्रवाई से पेट्रोल पम्प संचालकों में भी हड़कम्प मचा है। प्रवर्तन अधिकारी डा. कौशलेन्द्र ने बताया कि शासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश जारी किया है कि कोई भी पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिया जाए। डीएम ने भी इसको लेकर आदेश जारी किए हैं, लेकिन पेट्रोल पम्प...