बरेली, सितम्बर 17 -- बरेली । सिपाही ने पेट्रोल पंप पर दूसरे बाइक सवार का हेलमेट लेकर पेट्रोल डलवाकर मुख्यमंत्री के नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान की धज्जियां उड़ा दीं। वीडियो बनाने वाले से सिपाही ने कहा, यह लो यार..मेरी नेम प्लेट जो करना है सो कर लो ना। पप्पू लाल मेरा नाम है। इतना कहकर सिपाही हेलमेट दूसरे व्यक्ति को देकर चला गया। प्रभा टाकीज के सामने पेट्रोल पंप का वीडियो है। यहां मशीन पर लिखा है नो हेलमेट नो फ्यूल। फिर भी कर्मचारी बिना हेलमेट वालों को भी फ्यूल डाल रहे है। इस अभियान को परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, सिविल पुलिस और सप्लाई विभाग चला रहा है। जो पंप वाले बिना हेलमेट के पेट्रोल दे रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने यह अभियान जागरुकता को शुरू कराया। जिससे लोग हेलमेट लगाकर चलें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...