गढ़वा, सितम्बर 13 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पेट्रोल पंप संचालक प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने का पत्र जारी किया गया है। उसके बाद भी पंप संचालकों द्वारा धड़ल्ले से बगैर हेलमेट वालों को भी पेट्रोल दिया जा रहा है। प्रखंड अंतर्गत मुख्यालय में तीन, लमारी में एक और दारीदह में एक पेट्रोल पंप है। सभी पंपों पर उक्त आशय का सूचना पट्ट लगाया गया है उसके बाद भी धड़ल्ले से बगैर हेलमेट वालों को भी पेट्रोल कमोबेश दिया जा रहा है। मालूम हो कि पिछले दिनों समाहरणालय में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त-सह-जिला दंडधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर कई निर्देश जारी किए गए थे। उन्हीं निर्देशों में नो हेलम...