मऊ, दिसम्बर 31 -- मऊ, संवाददाता। यातायात जागरुकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को यातायात पुलिस कर्मियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के तहत नगर क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा पेट्रोल पम्प पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के नियमों का सख्ती के साथ पालन करने को लेकर चेतावनी दिया गया। साथ ही साथ आम जनता को यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरुक किया गया। वहीं यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों 40 वाहनों का चालान 2 वाहन को सीज करने की कार्रवाई किया गया। सघन चेकिंग अभियान से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...