संभल, नवम्बर 18 -- नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाए जाने के बावजूद संभल में नियमों की अनदेखी खुलकर देखने को मिल रही है। शासन द्वारा जारी किया गया नो हेलमेट-नो पेट्रोल का सख्त आदेश जिले में पूरी तरह ध्वस्त होता नजर आ रहा है। शासन के स्पष्ट निर्देश थे कि बिना हेलमेट किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा, लेकिन शहर के कई पेट्रोल पंपों पर यह नियम कागजों में ही सीमित है। पेट्रोल पंपकर्मी बिना हेलमेट आए बाइक सवारों को बेझिझक पेट्रोल दे रहे हैं। यातायात माह के दौरान भी नियमों की इस खुलेआम अनदेखी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में युवा बिना हेलमेट तेज रफ्तार से दौड़ते दिख रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ रहा है। इस गंभीर लापरवाही पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने कहा कि जल्द ही सभी पेट्रोल प...