शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- 26 जनवरी से लागू हुई नो हेलमेट, नो फ्यूल व्यवस्था ने बाजार में हलचल मच गई है। हेलमेट की बढ़ती बिक्री को देख दुकानों की संख्या बढ़ गई है। साथ ही हेलमेट की कीमतों में भी काफी उछाल आया है। पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने पर लोग सीधा दुकानों पर पहुंच हेलमेट की खरीदारी कर रहे हैं। साथ ही पंप पर सेल्समैनों द्वारा बाइक सवारों को जागरुक भी किया जा रहा है। बता दें कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। सबसे अधिक कार्रवाई बिना हेलमेट के बाइक और स्कूटी चलाने वालों पर हो रही है। तब भी बिना हेलमेट के लोग बाइक लेकर फर्राटा भरते दिख रहे हैं। हेलमेट की आदत डलवाने के लिए ही पेट्रोल पंपों के माध्यम से अभियान को प्रभावी बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...