सीतापुर, सितम्बर 3 -- सीतापुर,संवाददाता। नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को कई विभागों की संयुक्त टीमों ने शहर के कई पेट्रोल पंपों पर औचक निरीक्षण किया। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल न ले सकें। जांच टीमों में जिला पूर्ति अधिकारी, परिवहन विभाग, बांट माप विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारी शामिल थे। परिवहन विभाग की टीमों ने एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी और यात्री कर अधिकारी एम.ए. अहमद के नेतृत्व में हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों पर कड़ी कार्रवाई की। जांच के दौरान, टीमों ने बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आए 76 बाइक चालकों को रोककर उनका चालान काटा। एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि यह अभियान अगले 30 दिनों तक जारी रहेगा और इसका मुख्य मकसद लोगों की जान बचाना है। जिला पू...