सोनभद्र, जनवरी 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में 26 जनवरी से नो हेलमेट, नो फ्यूल रणनीति लागू की गई थी। शासन के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह निर्देश जारी किया गया। बावजदू इसके जिले में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। सोमवार को पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के ही बाइक सवारों को पेट्रोल लेते देखा गया। यही नहीं कई पेट्रोल पंपों पर इसको लेकर कोई बैनर पोस्टर भी नहीं लगा दिखा। सरकार की नो हेलमेट, नो पेट्रोल की रणनीति पर जिले में पानी फिरता नजर आ रहा है। सरकार की मंशा के अनुसार जिले में 26 जनवरी से नो हेलमेट, नो पेट्रोल की रणनीति लागू की गई थी। इस रणनीति को लागू करने का उद्ेश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु और घायलों की संख्या में वृद्धि को कम करना है। रणनीति को लागू कर सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य निर्ध...