गिरडीह, सितम्बर 2 -- गिरिडीह। जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिले के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ बैठक की। जिसमें 'नो हेलमेट, नो सीट बेल्ट, नो फ्यूल' की नीति का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं पब्लिक टॉयलेट, पीने का पानी, सीसीटीवी कैमरा पीयूसी मशीन क्रियाशील अवस्था में रखने का भी निर्देश दिया। डीटीओ संतोष कुमार ने पंप संचालकों से कहा कि वे ग्राहकों के साथ कुशल व्यवहार करें। सभी को अद्यतन नवीकरण करा लेने को लेकर निर्देशित किया गया। कहा कि पम्प परिसर में सड़क सुरक्षा से जुड़े फ्लेक्स और बैनर लगाएं, ताकि आम लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े। डीटीओ ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना, यातायात नियमों का प्रभावी पालन सुनिश्चित करना और स...