आजमगढ़, अप्रैल 20 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज क्षेत्र में पेट्रोल टंकियों पर नो हेलमेट, फ्यूल की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बिना रोक टोक के पेट्रोल टंकियों पर पेट्रोल संचालकों द्वारा पेट्रोल दिया जा रहा है। सड़क हादसा में हो रही मौत को कम करने के लिए शासन की तरफ से पेट्रोल टंकियों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल देने के लिए पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। इसके बावजूद क्षेत्र के पेट्रोल टंकियों पर नो हेलमेट, नो फ्यूल के आदेश का पालन नही किया जा रहा है। वहीं विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।कुछ पेट्रोल पंपो पर हेलमेट रखा गया। उन्हे हेलमेट पहनाकर पेट्रोल दिया जा रहा है। पेट्रोल देने के बाद ग्राहक से हेलमेट ले लिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...