अमरोहा, सितम्बर 11 -- अमरोहा। जिले में नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान बुधवार को भी जारी रहा। टीएसआई अनुज मलिक के नेतृत्व में यातायात पुलिसकर्मियों ने शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर जाकर वहां नियुक्त कर्मचारियों को जागरूक किया कि बिना हेलमेट के आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दें और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने सड़क पर निकलने वाले वाहनों की गहन चेकिंग की। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक, तीन सवारी लेकर चलने वाले वाहन, तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। यातायात नियमों का पालन न करने वाले 145 वाहनों के चालान किए। टीएसआई ने अभियान को लगातार जारी रखने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...