सहारनपुर, अक्टूबर 4 -- देवबंद। सड़क दुर्घटनाओं से लोगों के बचाव को हेलमेट के प्रति वाहन चालको को जागरुक करने के लिए पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुन: सख्ती करनी प्रारंभ कर दिया है। शनिवार को नगर क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों पर पुलिसकर्मियों के तैनात होने के चलते बिना हेलमेट के तेल डलवाने पहुंचे बाइक चालकों को बिना तेल लिए ही वापस लौटना पड़ा। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए पिछले लंबे समय से हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। हालांकि इस दौरान गाइड लाइन भी जारी हुई लेकिन स्वंय की सुरक्षा के प्रति वाहन चालकों लापरवाही को देखते हुए अब एक फिर शनिवार को स्थानीय पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान नगर क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर निर्देशित किया गया कि नो हेलमेट, नो फ...