गढ़वा, सितम्बर 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल के निर्देश का मंगलवार को पालन नहीं हुआ। पंप चालक प्रशासनिक निर्देश को ठेंगा दिखाते नजर आए। मालूम हो कि सोमवार को समाहरणालय में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त-सह-जिला दंडधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर कई निर्देश जारी किए गए थे। उन्हीं निर्देशों में नो हेलमेट, नो पेट्रोल का भी था। उसके बाद भी काफी संख्या में लोग बिना हेलमेट के पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे। बैठक में कहा गया था कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूत करना आवश्यक है, बल्कि आम नागरिकों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना होगा। जागरुकता अभियानों को और अधिक प्रभावी और जनसामान्...