प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- सिविल लाइंस में नो वेंडिंग जोन में सड़क की पटरी तक लग रही अस्थायी दुकानें जाम की प्रमुख वजह हैं। नगर पालिका की ओर से इस प्वाइंट पर दुकान लगाने का प्रतिबंध है, बावजूद इसके दुकानें गुलजार रहती हैं। दुकानों की वजह से सड़क के एक किनारे पर जाम की वजह से वाहन चींटी की चाल से गुजर रहे हैं। शहर के सिविल लाइंस में पुलिस चौकी से टंडन पार्क तक करीब 400 मीटर सड़क के एक किनारे पर पटरी तक सब्जी, फल, चाट, चाऊमीन, बर्गर सहित करीब 100 ठेला व अस्थायी दुकानें सज रही हैं। नगर पालिका की ओर से करीब तीन साल पहले इस प्वाइंट को नो वेंडिंग जोन घोषित कर सिटी रोड पर सगरा, शुकूलपुर के करीब अस्थायी दुकानों को स्थान आवंटित किया गया है। मनमानी से दुकान लगने की वजह से सिविल लाइंस से गड़वारा की ओर जाने वाले अधिकांश वाहन जाम के झाम में फंस रह...