मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- कड़ी चेतावनी के बाद भी टाउन हॉल पर जो बेंडिंग जोन में अवैध रूप से मंगल बाजार सज रहा है। मंगलवार सुबह से ही दूरदराज इलाकों के व्यापारी टाउन हॉल पहुंचे। उन्होंने सड़क के नारे दुकानें सजनी शुरू कर दी। इससे टाउन हॉल, चौमुखापुल, सर्किट वाली अमरोहा गेट आदि इलाके जाम की चपेट में आने लगे। जानकारी पाकर नगर निगम की टीम प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और सड़क किनारे लगे बाजार को हटवाने की कार्रवाई की। कुछ लोगों का चलन भी काटा गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि सड़क किनारे अवैध बाजार लगने नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...