भभुआ, नवम्बर 20 -- नगर परिषद प्रशासन की अनदेखी से लग रहे जाम से राहगीरों, छात्रों, बाजार करने आए लोगों को झेलनी पड़ रही है फजीहत जहां इच्छा करती है वहीं खड़े कर दे रहे वाहन और करने लग रहे खरीदारी लग्न के इस मौसम में शहर की सड़कों पर जाम लगने से होती है दिक्कत 04 जगहों पर बना है पार्किंग जोन 04 स्थलों को बनाया है वाहन स्टैंड नो वेंडर जोन पटेल चौक से जयप्रकाश चौक के दोनों तरफ, शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज से भभुआ-मोहनियां पथ में भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई से औघड़ बाबा मंदिर तक, जानकी मार्केट से चमनलाल तालाब पथ के दोनों तरफ, एकता चौक औघड़ बाबा से पूरब तालाब तक दोनों तरफ चौक बाजार तक। पार्किंग जोन सुअरा नदी के पास काली मंदिर के निकट फोर व्हीलर दुर्गा टॉकिज के पश्चिम दक्षिण पट्टी पर थ्री व्हीलर रणविजय चौक के पास थ्री व्हीलर व फोर व्हीलर स्टैंड कचहरी क...