गुड़गांव, जनवरी 31 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह सरकार के गठन के पहले दिन से ही जिला में निरंतर विकास परियोजनाओं का जायजा ले रहे हैं। इसके साथ साथ जिला की प्रमुख समस्याओं व आमजन की शिकायतों के संदर्भ में संबंधित विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर उन्हें स्थायी समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों संग बैठक कर मानेसर तहसील के कासन, कुकड़ोला और सहरावन गांवों की 1810 एकड़ जमीन अधिग्रहण के मामले में नो लिटिगेशन पॉलिसी- 2023 को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बता दें कि कैबिनेट मंत्री ने किसानों की मांग पर तीन जनवरी को विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर 31 जनवरी तक पॉलिसी का लाभ देने के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए थे। किसानों ने कैबिनेट मंत्र...