शाहजहांपुर, जनवरी 17 -- विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जिले में नो-मैपिंग श्रेणी में दर्ज मतदाताओं को शुक्रवार से नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन मतदाताओं को अपनी पहचान और निवास से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने का अवसर दिया जा रहा है। नोटिस की सुनवाई और निस्तारण की प्रक्रिया 21 जनवरी से प्रारंभ होगी, जिसके लिए जिले में 163 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) की तैनाती पहले ही कर दी गई है। जिले में चलाए गए एसआईआर अभियान में गणना प्रपत्र भरने के बाद मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन बूथ पर बीएल ओ द्वारा किया गया जिसमें जिले में 18 लाख 11 हजार 616 मतदाता सूची में दर्ज है। वहीं 1लाख 69 हजार 595 मतदाताओं की अभी मैपिंग बकाया है।वही बीएलओ द्वारा नो मैपिंग वाले मतदाताओ को शुक्रवार से नोटिस देकर उन...