आजमगढ़, जनवरी 6 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर के बाद निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन समस्त मतदेय स्थलों पर कर दिया गया है। नो-मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 6 जनवरी से 6 फरवरी तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। 6 जनवरी से 27 फरवरी तक नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई और वेरिफिकेशन) एन्यूमरेशन फॉर्म पर फैसला और दावे और आपत्तियों का निपटारा ईआरओ द्वारा एक साथ किया जाएगा। 6 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ब...