बुलंदशहर, जनवरी 21 -- सिकंदराबाद। एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया कि बुधवार को तहसील परिसर में नो मैपिंग वाले मतदाताओं को जारी नोटिसों के सापेक्ष सुनवाई की गई। इस दौरान मतदाता सूची को दुरुस्त करने के उद्देश्य से संबंधित मामलों की विस्तार से जांच की गई। तहसील क्षेत्र के सभी 16 एईआरओ ने अपने-अपने कार्यालयों से ऑनलाइन व प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई की प्रक्रिया पूरी की। कुल 150 मतदाताओं को 21 जनवरी को सुनवाई के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 89 मतदाता निर्धारित तिथि पर उपस्थित हुए। उपस्थित मतदाताओं ने अपने-अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिनका सत्यापन संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेजों की जांच के बाद पात्र मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची में सही स्थान पर मैप किया जाएगा, जबकि अपात्र पाए जाने वाले मामलों में नियमानुसार ...