श्रावस्ती, अगस्त 31 -- श्रावस्ती, संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर स्थित नो मेंस लैंड पर मिले पांच अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई। प्रशासन की टीम ने जेसीबी से अवैध अतिक्रमण का ध्वस्त करा दिया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस व एसएसबी के जवान तैनात रहे। सिरसिया थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे भरथा रोशन गढ़ में 10 लोगों ने नो मेंस लैंड पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। राजस्व टीम की ओर से मौके की जांच की गई और नो मेंस लैंड पर अतिक्रमण पाया गया। पूर्व में पांच अतिक्रमण हटवा दिया गया था। शेष अतिक्रमण हटावाने की कार्रवाई की जा रही थी। रविवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर राजस्व टीम, पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चिन्हित अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। जिसमें ग्रामीण अन...