अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या। राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने वाले एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि राम मंदिर परिसर के लिए नो-फ्लाइंग जोन घोषित करने का कोई स्थाई नोटिफिकेशन नहीं है। जिलाधिकारी के द्वारा समय-समय पर आवश्यकता नुसार धारा 144 लागू की जाती है, उस समय विशेष सतर्कता रहती है। फिलहाल राम जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त है। यहां एंटी ड्रोन कैमरे लगे हैं जो किसी आकस्मिक स्थिति में निपटने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि भीड़ के दौरान मैनेजमेंट की दृष्टि से अतिरिक्त फोर्स मंगाई जाती है। उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर में एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जो अंदर और बाहर की गतिविधियों पर नजर गड़ाए हुए हैं। इनकी मानीटरिंग के लिए 50 स्पेशल कर्मी तैनात हैं जो किसी भी संदिग्ध परिस्थितियों की सूचना देते हैं। ...