नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी न सिर्फ अपने बिजनेस सेंस की वजह से बल्कि अपनी बेदाग त्वचा और सादगी के लिए भी अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। उनकी ग्लोइंग स्किन के पीछे भले ही लोगों को महंगे ट्रीटमेंट और लंबे-चौड़े स्किनकेयर रूटीन वजह लगते हों, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग और चौंकाने वाली है। ईशा की मानें तो वो अपने चेहरे पर किसी भी तरह का कोई स्किनकेयर रूटीन फॉलो नहीं करतीं हैं। ईशा कहती हैं कि 'मेरा ब्यूटी सीक्रेट यह है कि मेरे पास कोई ब्यूटी रूटीन या रेजिमेन नहीं है, जो कई लोगों को निराश कर सकता है। मैं अपनी स्किन के लिए कुछ नहीं करती'। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि ईशा अपने चेहरे पर फेसवॉश, मॉइश्चराइजर और यहां तक की सनस्क्रीन (SPF) जैसी बेसिक चीजों को भी लगाने से भी परहेज करती है...