प्रयागराज, नवम्बर 12 -- 19 नवंबर को आयोजित होने वाली 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता की थीम तय हो गई। इंदिरा मैराथन के जरिए लोगों को नो प्लास्टिक, ग्रीन एंड क्लीन प्रयागराज का संदेश दिया जाएगा। थीम तय होने के साथ इंदिरा मैराथन की तैयारी अब स्टेडियम के बाहर सड़कों पर शुरू हो गई। थीम को लेकर इंदिरा मैराथन के आयोजक कई दिन से मंथन कर रहे थे। मैराथन की तैयारी को लेकर प्रशासन के साथ खेल विभाग की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था। विकसित उत्तर प्रदेश-2047 को भी थीम बनाने पर चर्चा हुई थी। अंतत: प्रशासन ने खेल विभाग पर ही थीम तय करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। क्षेत्रीय खेल अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि थीम तय होने के साथ अब मैराथन की तैयारी तेज कर दी गई है। अब मैराथन के रूट पर मार्किंग का काम शुरू हो गया है। रूट पर लगातार दूसरे दि...