लातेहार, मई 18 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के कई स्थल नो पार्किंग के रूप में चिह्नित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्राय: दिन इन नो पार्किंग स्थलों पर आम लोगों द्वारा अनाधिकृत रूप से ऑटो, बाइक और कार को खड़ा कर दिया जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी संकीर्ण इलाके वाले सड़कों पर होती है। जिसके कारण राहगिरों समेत आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। उपायुक्त द्वारा पहले भी निर्देश दिया गया है कि नो पार्किंग जोन में अनाधिकृत रूप से वाहनों को खड़ा नहीं करें। इसके बावजूद भी लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कई बार पूर्व में भी नो पार्किंग स्थलों पर अभियान चलाकर चालान काटा गया है। साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है। रविवार को शहर के दुर्गा मंदिर के समीप यात्री पड़ाव पर अनाधिकृत रूप से ऑटो खड़...