नई दिल्ली, जून 21 -- कई बार हम जाने-अनजाने में अपनी गाड़ी को नो पार्किंग जोन में खड़ी कर देते हैं। कई पार्किंग ऐसी होती हैं जिनके नो पार्किंग के पोर्ड नजर नहीं आते। ऐसे में पार्किंग से गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस द्वारा टो कर लिया जाता है। इन गाड़ियों को कहां लेकर जाया जाता है इस बात की खबर कई लोगों को नहीं होती। इतना ही नहीं, इन गाड़ियों को मोटे चालान के बाद ही छोड़ा जाता है। इतना ही नहीं, कई बार ऐसी गाड़ियों को कोर्ट से जुर्माने के बाद छोड़ा जाता है। जब ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग जोन से गाड़ी उठा कर ले जाती है, तो कई लोगों को ये पता ही नहीं होता कि उनकी गाड़ी कहां ले गए हैं। ऐसे में वे परेशान होते हैं। ऐसे में हम आपको इन गाड़ियो को पता करने का तरीका बता रहे हैं। यह भी पढ़ें- गजब का कवर, मोटरसाइकिल में लगाने के बाद बारिश के साथ धूप की भी छुट्ट...