अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। देखकर भी अनजान बने हुए हैं। इससे अतिक्रमण हटाने का अभियान और नो पार्किंग तथा नो वेंडिंग जोन का बोर्ड लगाना निरर्थक साबित हो रहा है। शहर को खूबसूरत बनाने और जाम से मुक्त रखने के लिए पालिका के साथ जिला प्रशासन की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। फिर भी शहर न जाम से और न अतिक्रमण से ही मुक्त हो पा रहा है। शहर में अतिक्रमण करने वालों का बोलबाला है। इसी वजह से प्रतिदिन शहर में जाम लग रहा है। जाम से निजात के लिए भले ही सड़क और पटरियों का अभियान चलाकर अतिक्रमण कई बार हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान शहर में पार्किंग स्थल, नो पार्किंग जोन, वेंडिंग क्षेत्र और नो वेंडिंग जोन का निर्धारण किया गया है। इनसे संबंधित सूचना बोर्ड भी लगाया गया है, मगर न तो पूरी ...