बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर। यातायात पुलिस ने जिलेभर में जाम की समस्या से निपटने के लिए नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। पहले दिन करीब 97 वाहनों का चालान किया गया। इसके साथ ही वाहन चालकों को भविष्य में नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर उचित कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं, अगस्त माह में यातायात नियमों के उल्लंघन पर जिला पुलिस द्वारा वाहन चालकों पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गौरतलब है कि जिलेभर में मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थानों पर जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। मुख्य मार्गों पर चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं, जिससे लगातार जाम लगा रहता है। जिला मुख्यालय के अंसारी रोड, चौक बाजार, साठा, कालाआम चौक, डीएम रोड आदि स्थानों पर भी सड़क पर ही वाहन खड़े रहते हैं। इसके चलते लोगों को जाम की समस्या से जू...