पटना, दिसम्बर 5 -- बोरिंग कैनाल रोड और राजापुर पुल-दीघा रोड में यातायात पुलिस ने गुरुवार की रात नो पार्किंग एरिया में खड़े 45 वाहनों पर जुर्माना किया। ये वाहन सड़क के किनारे जहां-तहां खड़े किए गए थे। वाहन मालिकों से 18 हजार जुर्माना यातायात पुलिस ने लिया। यातायात पुलिस को शिकायत मिली थी कि इस मार्ग पर रात में लोग वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा कर दे रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। यातायात पुलिस की ओर से चलाए गए विशेष अभियान में 45 वाहनों में से नौ दो पहिया, 20 तीन पहिया और 16 चार पहिया वाहन सड़क के किनारे खड़े मिले थे। रात में वाहनों को खड़ा कर लोग अपने-अपने घरों में सोने चले गए थे। टेंपों और ई-रिक्शा वालों ने तो बकायदा वहां स्टैंड बना रखा था। 45 में 16 ऐसे वाहन थे, जिनके मालिक मौके पर नहीं थे। ऐसे वाहनों को क्रेन के जरीये खींचक...