नोएडा, जुलाई 9 -- नोएडा। यातायात पुलिस ने बुधवार को नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। विशेष अभियान के तहत 26 वाहनों को क्रेन से उठाया गया। इसके अलावा नो पार्किंग में खड़े 546 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को नियम तोड़ने पर 6744 वाहनों के चालान किए गए और 34 वाहनों को सीज किया गया। हेलमेट नहीं पहनने पर 2807, लाइन चेंज करने पर 122 और विपरीत दिशा में चलने पर 126 वाहनों के चालान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...