लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर में नो पार्किंग में वाहन खड़ा किया तो अब वह डंपिंग यार्ड में मिलेगा। ऐसे वाहनों को उठाने के लिए नगर निगम के साथ ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाने जा रही है। वाहनों को उठाने के लिए 16 क्रेनों का प्रयोग किया जाएगा। वाहनों को खड़ा करने के लिए आठ स्थानों पर डंपिंग यार्ड बनाए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस बुधवार और गुरुवार को लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने जा रहा है। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि शहर भर में 16 क्रेनों को सड़कों, चौराहों और तिराहों पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को उठाने के लिए लगाया जाएगा। यह क्रेन हजरतगंज, राणा प्रताप मार्ग, बर्लिगटन चौराहा, चारबाग, पॉलीटेक्निक, कमता, अवध, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि चौराहे पर रहेंगे। इसके अलावा चौक, अमीनबाद सहित अन्य बाजारों में यह मूवेबल रहेंगे,...