गाजीपुर, मई 13 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने अनाधिकृत रूप से खड़ी दोपहिया वाहनों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को सख्त कार्रवाई की। आरपीएफ के जवान अरुण कुमार सिंह ने स्टेशन परिसर के बाहर खड़ी नौ बाइकों को जंजीर से बांध दिया और सभी पर जुर्माना लगाया। बताया गया कि ये वाहन नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े किए गए थे। जिससे ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मुख्य द्वार के सामने बेतरतीब तरीके से खड़ी बाइकों के कारण रास्ता बाधित हो रहा था, जिससे यात्रियों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी। यात्रियों की सुविधा और स्टेशन परिसर में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। आरपीएफ ने स्पष्ट किया कि संबंधित वाहन मालिकों को जुर्माना दिलदारनगर चौकी में जमा ...