सहारनपुर, जुलाई 29 -- सरसावा। अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर दिन हो रहे हादसों से सबक लेते हुए पुलिस ने अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर नो पार्किंग जोन में खड़े ट्रक चालकों के चालान काट दिए। जिससे ट्रक चालकों में हड़काम मच गया। पंचकूला हरिद्वार मार्ग पर स्थित शाहजहांपुर पुलिस चौकी के पास पुलिस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। शुक्रवार की देर रात पंचकूला हरिद्वार हाईवे व खेड़ा अफगान में सड़क किनारे वाहन खड़ा होने के कारण दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने इससे सबक लेते हुए आज दिन भर अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर इधर-उधर खड़े ट्रकों के जमकर चालान काटे। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे अपने-अपने वहां खड़े कर इधर-उधर चले जाते हैं। जिस कारण बड़...