मुरादाबाद, जुलाई 12 -- कांवड़ यात्रा को लेकर नगर निगम ने शनिवार को दिल्ली रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार व प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम व नईम हैदर के नेतृत्व में नो पार्किंग में खड़ी आधा दर्जन लग्जरी कारों को जब्त करने की कार्रवाई की। सड़क के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया गया। लगातार हिदायत देने के बाद भी ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटाया नहीं जा रहा था। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है। कांवड़ यात्रा को लेकर शनिवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर अभियान चलाया गया। शुरुआत चौधरी चरण सिंह चौक से की गई। इसके बाद गागन तक अभियान चलाया गया। पेट्रोल पंप के पास ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया ...