सहरसा, दिसम्बर 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता। नो पार्किंग जोन में गाड़ी लगाने वालों के खिलाफ जिला परिवहन विभाग सख्त हो गया है। नो पार्किंग जोन में गाड़ी लगाने वालों पर बुधवार को 24 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। 48 वाहन चालकों से जुर्माना की राशि 500-500 रुपए की दर से वसूल की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार वर्णवाल के नेतृत्व में शहर के बाजार क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया गया। जिसमें सड़क पर बेतरतीब तरीके से लगे वाहनों को हटाते हुए उन्हें जुर्माना लगाया गया। आगे नो पार्किंग जोन में गाड़ी नहीं लगाए उसको लेकर उन्हें हिदायत दी गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने जुर्माना की कार्रवाई के साथ माइकिंग करते हुए वाहन चालकों से अपील किया कि नो पार्किंग जोन में कभी वाहन नहीं लगाए। सड़क को हमेशा क्लियर रखे। सड़क पर नो पार्किंग जोन में वाहन लगा दिखेगा तो आगे...