रांची, नवम्बर 17 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया चौक पर लगातार लगनेवाले जाम की खबर हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद पिठोरिया पुलिस हरकत में आ गई। रविवार को खुद थाना प्रभारी सतीश पांडेय सड़क पर उतरे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने रास्ते में अवैध रूप से वाहन खड़े करनेवालों को चेतावनी दी है कि कि नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़े मिलने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा। प्रभारी की इस सख्ती और पहल की लोगों ने सराहना की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता से जाम की समस्या में सुधार होगा और यातायात सुचारू रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...