कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व निर्णयों की समीक्षा के साथ जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट पर गंभीर चर्चा हुई। उपायुक्त ने हिट एंड रन मामलों में मृतकों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने और सड़क दुर्घटना के बाद घायलों को त्वरित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर त्वरित सुधार कार्य, कोडरमा घाटी में सड़क चौड़ीकरण, जेजे कॉलेज से मेघातरी तक सड़क गड्ढों की मरम्मत तथा सभी स्ट्रीट लाइटों को क्रियाशील रखने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। इसके अलावा नो-पार्किंग जोन में अवैध वाहन, सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाने और आपातकालीन स्थितियों में एम्बुलेंस की तत्प...