अल्मोड़ा, अक्टूबर 3 -- अल्मोड़ा। माल रोड क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने सख़्त रुख अपनाते हुए नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों का चालान काटा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, माल रोड पर अवैध पार्किंग के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ती है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें और नियमों का पालन कर व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...