अल्मोड़ा, अक्टूबर 3 -- अल्मोड़ा। माल रोड पर बढ़ रही जाम की समस्या के निजात को अब पुलिस भी सख्ती करने लगी है। पुलिस ने माल रोड में बनाए गए नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान काटे। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि माल रोड पर अवैध पार्किंग के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। इससे राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ती है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...