देवघर, दिसम्बर 5 -- देवघर,प्रतिनिधि। शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में एसपी के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी संजय कुमार ने गुरुवार देर शाम स्मार्ट बाजार क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान नो पार्किंग जोन में खड़ी चार बाइक को पुलिस ने जब्त कर ली। यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते, जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनती है। शिकायतें मिलने के बाद कार्रवाई की गई। उन्होंने मौके पर कई दोपहिया वाहन चालकों का चालान भी काटा और पार्किंग नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। पुलिस का कहना है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताक...