पाकुड़, अप्रैल 22 -- जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट परिसर कार्यालय चौक से गांधी चौक तक जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से पार्किंग किये गए चार पहिया एवं अन्य वाहनो का पड़ाव करने एवं पाकुड़ जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना करने की स्थिति में टोइंग व्हीकल का उपयोग करके कुल 06 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत दंड लगाया गया। मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करते हुए पकडे गये सभी 06 वाहनों से जुर्माने की राशि के तौर पर कुल 6000 का ऑन लाइन चालान निर्गत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...