पटना, दिसम्बर 9 -- यातायात पुलिस ने मंगलवार को आयकर गोलंबर से डाकबंगला और बुद्ध मार्ग में नो पार्किंग का बोर्ड लगाया। जगह-जगह अनाउंस भी किया गया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहनों को खड़ा नहीं करें। साइनेज लगाने के कुछ ही घंटे बाद लोगों ने कार, ऑटो और बाइक को प्रतिबंधित क्षेत्र में लगा दिया। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस नेहरू पथ और बुद्ध मार्ग पहुंची। सबसे अधिक इस्कॉन मंदिर के पास बाइक लगे थे। तुरंत क्रेन को बुलाया गया और 18 बाइक को पुलिस ले गई, जिस पर नो पार्किंग एरिया होने के कारण चालान किया गया। पिछले रविवार से ही नेहरू पथ पर आयकर गोलंबर से डाकबंगला व बुद्ध मार्ग में सड़कों के किनारे वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस एरिया में पार्किंग की मौर्या लोक के पास बनी हाइड्रोलिक पार्किंग और तीनपहिया के लिए मल्टी मॉडल हब में व्यव...