औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- जसोईया मोड़ से श्री सीमेंट तक नो पार्किंग अभियान के तहत बुधवार को वाहनों की जांच की गई। दो दिनों में अवैध पार्किंग करने वाले लगभग 45 वाहनों से कुल एक लाख 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। बुधवार को महाराणा प्रताप चौक पर हेलमेट, सीट बेल्ट और वाहन कागजातों की जांच भी की गई। इसमें 55 वाहनों से 95 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। डीटीओ ने बताया कि चार ओवरलोडेड वाहन पकड़े गए और उनसे दो लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना लिया गया। एडीटीओ संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जाम और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन जांच अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनें और चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। साथ ही वाहन कागजात हमेशा अपडेट रखें, अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्द...